हरिद्वार

हरकी पैड़ी से सात माह का मासूम चोरी

भिक्षुक महिला को दिया आटा देने का झांसा

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में भिक्षुक महिला को आटे देने के झांसा देकर महिला उसके सात महीने के बच्चे को चोरी कर ले गयी। भिक्षुक महिला ने काफी तलाश करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस हरकत में आयी। एसएसपी अजय सिंह ने मामली की गंभीरता देख टीम का गठन कर चोरी किए गए बच्चे की तलाश में लगाया है।
कोतवाली नगर प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि चण्डीघाट निवासी मंजू ने तहरीर दी कि रविवार की दोपहर भीख मांगते समय एक महिला ने उसे चालीस रुपए देकर आटा लेने के लिए भेजा। वापस लौटने पर पता चला कि महिला सात माह के बच्चे को चुराकर ले गई है। काफी तलाशने के बाद भी अज्ञात महिला व बच्चे का पता न चलने पर पीडि$ता ने  पुलिस से सम्पर्क कर मदद की गुहार लगाई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बच्चे की जल्द तलाश के लिए विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई हैं। मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए हर छोटी—बड$ी बात का ध्यान रखा जा रहा है। घटनास्थल के आसपास एवं बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगालते हुए हर संभावित एंगल से बच्चे की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम अलग—अलग दिशाआें में काम कर रही है। बच्चा चोरी करने वाली महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन व बस अड्डा व समस्त पार्किंग स्थलों पर बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *