Uncategorized

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश

-नाबालिग को अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर दुष्कर्म कर बना रहा था दवाब
हरिद्वार।
नाबालिग लडकी की अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में विशेष न्यायाधीश पक्सो—अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा तिवारी ने थानाध्यक्ष बहादराबाद को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के लिए आदेश भी दिए हैं।
शासकीय अधिवक्ता आदेश चौहान ने बताया कि सात जून 2023 को बहादराबाद क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर अकेली नाबालिग लडकी से शारिरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई थी। शोर मचाने पर पड$ोसी इक_ा हो गए थे। आरोप है कि हाथापाई कर युवक मौके से फरार हो गया था।  आरोपी  व उसके माता पिता पर शिकायतकर्ता व उसकी पुत्री से गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसके बाद पीडित पक्ष ने स्थानीय पुलिस व एसएसपी के यहां लिखित शिकायत दी थी।लेकिन आरोपी पक्ष के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं गई थीं। इसके बाद पीडित लडकी ने अपने परिजनों को बताया था कि आरोपी युवक उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चार वर्षों से लगातार दुष्कर्म व परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने  बहदराबाद थाना प्रभारी को संबंधित धाराआें में केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *