Uncategorized

नाबालिग का अपहरणकर्ता बिजनौर के बढ़ापुर से दबोचा

हरिद्वार।
बीती 13 जनवरी को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कडच्छ निवासी एक महिला ने कोतवाली जाकर लिखित में शिकायत देकर बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 जनवरी को घर से बिना बताएं कहीं चली गई है। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसकी तलाश की गई तो उसका कही कोई अता पता नही चला। शिकायत के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की। नाबालिग की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल टीमों का गठन कर नाबालिग लडकी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर घटना स्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार कर डीसीआरबी व अन्य लोकल ग्रुपों के माध्यम से प्रसार प्रचार किया। बीते मंगलवार को सूचना पर आरोपी ताबिश पुत्र जीशान मोहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर को हिरासत में लिया गया व नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बताया ंिक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर अपने साथ बिजनौर उत्तर प्रदेश लेकर आया था। पुलिस द्वारा नाबालिग का मेडिकल करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही आरोपी जीशान के विरूद्ध संबंधित धराआे में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। दबिश देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक नवीन सिंह नेगी, उपनिरीक्षक सोनल रावत, हेडकास्टेबल धर्मेंद्र कुमार, प्रेम सिंह, नवीन छेत्री, संदीप कुमार, रीता रावत आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *