लक्सर।
खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहे विवाद को लेकर गुर्जर समुदाय द्वारा बुधवार के दिन महापंचायत करने का एक बार फिर एेलान किया गया था। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की कोई चूक नही छोड$ना चाहती। पुलिस ने लंढौरा—मंगलौर व लक्सर में चप्पे—चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स और आईटीबीपी के जवान तैनात किए।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। चारों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है तथा एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी भी लगे हुए है। हर तरह चौराहो पर पुख्ता बंदोबस्त किये गये है। उन्होने बताया कि गुर्जर समुदाय ने बुधवार के लिए महापंचायत का एेलान किया था। बाद में उन्होने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर उसे निरस्त कर दिया। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा सभी बंदोबस्त पुख्ता किए गए है। एसपी देहात ने बताया कि पूर्व में भी गुर्जर समाज के नेताआें ने लक्सर में गुर्जर समाज द्वारा महापंचायत का एेलान करने के बाद उसे रद्द कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग लंढौरा रंग महल में पहुंच गए थे। इस बार एेसा नही होने दिया जाएगा। उन्होने बताया कि खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा किए गए विवाद के मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा सभी कार्रवाई विधि संगत की गई है तथा वह मामला न्यायालय में लंबित है। अब उक्त मामले पर न्यायालय द्वारा ही संज्ञान लिया जाएगा।