हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल में जा रहे तस्कर को करीब एक लाख कीमत स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तस्करी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। इसी बीच मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि क्षेत्र में स्मैक तस्कर माल के साथ जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पाल आश्रम को जाने वाले कच्चे रास्ते पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल में जा रहे तस्कर को रुकने का इशारा किया। पुलिस कॢमयों को देख कर बाइक सवार वापस मुडक़र भागने का प्रयास करने लगा पर घेराबंदी के चलते सफल नहीं हो पाया। बाइक सवार की तलाश लेने पर उसके कब्जे से प्लास्टिक की पन्नी में स्मैक व ग्यारह सौ रुपए मिले। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुर लक्सर हरिद्वार बताया। नशा करने वाले युवकों को स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।