उत्तर प्रदेश क्राइम

ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्यारे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मार कर की

लखनऊ।

भाजपा के मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्यारे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गुरुवार को लखनऊ में स्थानीय अदालत परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर वकील के भेष में कोर्ट पहुंचा था और उसने कोर्ट परिसर में जीवा की गोली मार कर हत्या कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार भी किया है। गोली लगने से जीवा मौके पर ही गिर पड़ा, इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है, जिसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की खबर मिलने के बाद डीसीपी वेस्ट और डीसीपी सेंट्रल कोर्ट परिसर पहुंचे।

मुख्तार अंसारी के करीबी माना जाने वाला मुजफ्फरनगर का ये खूंखार अपराधी जीवा कभी एक कंपाउंडर हुआ करता था इस दौरान उसने दवाखाना के संचालक को अगवा कर लिया था. इसके बाद 90 के दशक में उसने कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार करने के बाद उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. अपनी गैंग खड़ी करने की तड़प रखने वाले जीवा ने 10 फरवरी 1997 को बीजेपी के कद्दावर नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी। आधुनिक हथियारों के शौकीन मुख्तार अंसारी को जीवा का साथ बहुत पसंद आया, जिससे दोनों साथ काम करने लगे. कृष्णानंद राय हत्याकांड जिसमें मुख्तार को कुछ दिन पहले सज़ा मिली है, में जीवा का नाम भी सामने आया था। वर्तमान में वे लखनऊ जेल में ही बंद था। हालांकि, उक्त मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *