हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में पार्किंग में खड़े ट्रक चालक पर दूसरे ट्रक चालक ने जानलेवा हमला किया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुनेश कुमार पुत्र काले ङ्क्षसह निवासी ग्राम भीकमपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद ने तहरीर दी कि कैंटर 12 नवंबर की रात साईं मंदिर के पास इंडिया ङ्क्षकग ट्रांसपोर्ट की पार्किंग में खड़ा किया। इसके बाद उसमें बैठकर खाना खा रहा था। ट्रक चालक आबिद खान निवासी ग्राम तेलीपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद ने आकर गाली—गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा। लोहे की राड से उस पर तीन—चार वार किए, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। तब उसका साथी उसे जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।