उत्तराखंड हरिद्वार

बहुद्देशीय शिविर की तैयारियों का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण  

हरिद्वार।
प्रदेश में भाजपा की सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर रविवार को ऋषिकुल मैदान में आयोजित होने वाले बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए। पानी, बिजली, टायलेट, पार्किंग के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लाभार्थियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने रूट प्लान की जानकारी लेते हुए रूट प्लान के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विभिन्न ब्लाकों से आने वाले लाभार्थियों के खान—पान हेतु पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। कार्यक्रम में आने वाले महानुभावों के लिए मंच पर बैठने की नियमानुसार व्यवस्था करने, बैरिकेटिंग करने तथा जनसामान्य के बैठने हेतु टैंट व कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, परियोजना निर्देशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एआरटीआे रश्मि पंत, पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, जिला अर्थ संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर सरिता पंवार, बीडीआे मानस मित्तल, तहसीलदार प्रियंका रानी आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *