उत्तराखंड हरिद्वार

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत डिपॉजिट रिफंड सिस्टम लागू करने को बनाई कमेटी

-खाली पैकेजिंग सामग्री लौटाते समय क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वापस मिल जाएगा ग्रीन डिपॉजिट
हरिद्वार।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किये जाने तथा प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत डिपोजिट रिफंड सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को डिपॉजिट रिफंड सिस्टम(डीआरएस) के अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डिपॉजिट रिफंड सिस्टम(डीआरएस) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट रूल के अन्तर्गत इस प्रणाली को पूरे हरिद्वार में लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटल डीआरएस योजना चिप्स पैकेट, कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें, शैंपू अन्य उत्पादों की पाउच, बोतलें, एल्यूमीनियम और ग्लास पैकेजिंग आदि पर लागू किया जायेगा। इसके तहत पानी की बोतल और अन्य उत्पादों के वितरकों के बीच क्यूआर कोड वितरित किए जाएंगे। इन क्यूआर कोड को डीआरएस योजना के तहत विभिन्न उत्पादों की पैकेजिंग पर चिपकाया जाएगा।
डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि खरीददारी करते समय ग्राहक को शत—प्रतिशत रिफंडेबल ग्रीन डिपजिट का भुगतान करना होगा जो कि खाली पैकेजिंग सामग्री लौटाते समय क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वापस मिल जाएगा। इस तरह पैकेजिंग सामग्री को बिना प्रदूषित करते हुए वापस रिसाइकिल करना सम्भव हो पाएगा और कचरे का जिम्मेदार निपटान सुनिश्चित रूप से हो सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि खाली पैकेजिंग को लौटाने के लिए पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर संग्रह केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिससे नागरिकों को अपने नजदीकी केंद्र में पैकेजिंग लौटाने में आसानी होगी। बैठक में धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट के अन्तर्गत डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम को जनपद में लागू करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये, जिसमें मुख्य नगर आयुक्त हरिद्वार दयानन्द सरस्वती सदस्य सचिव होंगे, कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्दी ही प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि व्यापार मण्डल आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम की जानकारी देने के लिये एक बैठक का आयोजन किया जाये।
बैठक में एमएनए दयानन्द सरस्वती ने बताया कि इस प्रणाली को उपयोग में लाने के लिए जल्द ही अभिरूचि की अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी किया जायेगा। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए रूड$की विजयनाथ शुक्ल, डीपीआरआे अतुल प्रताप सिंह, कार्यकारी अधिकारी  जिला पंचायत महेश कुमार विश्नोई ईआे झबरेड$ा, सुल्तानपुर, नगरपालिका परिषद लक्सर, ढण्ढेरा, पाडली गुर्जर, ईमलीखेड$ा, कलियर, शिवालिकनगर, डिपोजिट रिफण्ड सिस्टम के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *