हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने मंदिर से दर्शन कर लौट रहे सिपाही की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को ज्वालापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली नगर में टक्कर मारने वाले अज्ञात बाइक सवारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर टक्कर मारने वाले बाइक सवारों की जानकारी जुटाई जा रही है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल हसलवीर रावत कांवड$ मेले की ड्यूटी खत्म कर श्यामपुर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहां से बाइक पर लौटते समय चंडीघाट पुल पर अचानक हरिद्वार की तरफ से आने वाली एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने अनियंत्रित तरीके से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से कांस्टेबल छिटककर गिर गया और अधिक चोटें आने से पूरी तरह लहुलुहान हो गया।
मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने उठाकर रानीपुर झाल स्थित भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी। सावन कावड$ मेले की वजह से तीर्थ नगरी में आने वाली बाइको की संख्या हजारों में प्रति घंटे के हिसाब से जा रही है।