लक्सर।
भुरना गांव निवासी एक विधवा महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने पुत्र व पुत्रवधू पर उसके छोटे पुत्र व उसके साथ मारपीट करने तथा उन्हे किसी झूठे मामले में फंसा देने का आरोप लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव निवासी भागीरथी पत्नी स्वर्गीय विजयपाल ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि पति की मृत्यु के बाद वह एक फैक्ट्री में मजदूरी कर अपना व अपने छोटे पुत्र का पालन पोषण कर रही है। जबकि उसका बड$ा पुत्र व पुत्रवधू उनके साथ छोटी—छोटी बातों को लेकर झगड$ा करते रहते है, तथा उनके साथ मारपीट करते है।
महिला ने आरोप लगाया कि उसने जो मेहनत मजदूरी कर करीब 20 हजार रुपये इक_े कर घर में रखे थे। उसके मजदूरी पर चले जाने के बाद उसके बड$े पुत्र व पुत्रवधू ने ताला तोडकर उसके पैसे निकाल लिए। छोटे पुत्र ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। तब आसपास के लोगों ने बमुश्किल उनसे छोटे पुत्र की जान बचाई। आरोपितों ने उसके छोटे पुत्र को धमकी भी दी कि वह किसी भी झूठे मामले में फसाकर उसे जेल भिजवा देंगे। इसलिए उन्हें उनसे अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। शिकायतकर्ता ने एसएसपी से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।