उत्तराखंड हरिद्वार

चारधाम यात्रा के नाम पर रजिस्ट्रेशन पर धोखाधड़ी

-आनलाइन 2.65 लाख की रकम लेने वाले के ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध मुकदमा
हरिद्वार।
चारधाम की यात्रा पर मध्यप्रदेश के यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले ट्रेवल्स एजेंसी के विरुद्ध पीडि़त यात्री की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पैकेज बुकिंग के नाम पर एजेंसी ने दो लाख पैंसठ हजार की ऑनलाइन पेमेंट ले ली। यात्रियों को चारधाम जाते हुए रास्ते में चेकिंग के दौरान जानकारी लगी रजिस्ट्रेशन दो धाम का है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर पुलिस को आनन्द प्रताप सिह  पुत्र  तेजबहादुर निवासी नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश ने तहरीर देकर ट्रेवल्स एजेंसी स्वामी व जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि वह अपने 12 परिजनों के साथ चारधाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम की यात्रा का ऑनलाइन पैकेज 18 मई को लिया था। जिसमें चारों धाम का रजिस्ट्रेशन ट्रेवलर वाहन होटल भोजन आदि तय था। कम्पनी के मालिक ने एक लाख रुपए ऑनलाइन पेमेन्ट जमा करा लिया। पैकेज में 3 जून को हरिद्वार से लेकर चारोधाम की यात्रा पश्चात 12 जून को हरिद्वार छोडना था। गेसना प्रति यात्रा के मालिक जयदीप सिह एवं ट्रेवलर मैनेजर से फोन पर बात करने पर बताया कि आप लोगो का गंगोत्री एवं बद्रीनाथ का आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है एवं यमुनोत्री एवं केदारनाथ का रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से पहले करा लेंगे। 2 जून को हरिद्वार पहुँचने पर कम्पनी मालिक ने आनलाइन 1 लाख 65 हजार जमा करा लिया।  कम्पनी की ट्रेवलर गाड$ी सुबह लेकर होटल पहुँचे। गाडी मै बैठकर यात्रा के लिए प्रस्थान कर दिया। गाड़ी जब सुखमनी जन सेवा केन्द्र छिद्दरवाला देहरादून पहुँची तो ड्राईवर ट्रिप कार्ड बनवाने गया। उन्होंने कहा कि आप का रजिस्ट्रेशन केवल दो जगह का है। आप चारो धाम यात्रा नहींं कर पायेगे । गेसना प्रति यात्रा ने 2 लाख 6५ हजार जमा कराने के बाबजूद धोखा किया गया है। कम्पनी के जिम्मेदार फोन ही अटेंड नहीं किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीडित यात्री की तहरीर पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने के ट्रेवल्स एजेंसी स्वामी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *