हरिद्वार।
वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। वाहन चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अलग—अलग थाना क्षेत्रों में तीन मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। पुलिस ने वाहन स्वामियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एक बाइक कोतवाली ज्वालापुर, एक कोतवाली नगर व कोतवाली रानीपुर से चोरी हुई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत आर्यनगर निवासी नवीन वर्मा पुत्र नंन्द किशोर वर्मा ने पुलिस में तहरीर दी कि उसने संजीव ग्रोवर पुत्र जगदीश लाल ग्रोवर निवासी रामनगर रुडकी से मोटरसाइकिल खरीदी थी। वाजार से आने के बाद अपने घर के बाहर खड़ी कर दी। इसी बीच किसी ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरु कर दी।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत शिवालिक नगर निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र केएल शर्मा अपनी बुलेट बाइक लेकर शिवालिक नगर स्थित मंदिर में दर्शन करने गया। मंदिर से वापस लौटा तो उसकी बुलेट नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद कुछ पता नहीं चला। वाहन स्वामी ने तहरीर देकर पुलिस में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरी करने वाले की तलाश शुरु कर दी।
कोतवाली नगर सीसीआर के पास खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। वाहन स्वामी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि मेला नियंत्रण भवन के पास से बाइक चोरी करने में भी गुरेज नहीं किया।