– आरोपितों से तमंचा कारतूस व चाकू बरामद
– चार दिन पहले घर के बाहर की थी फायरिंग
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चार दिन पहले घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस व साथी से चाकू बरामद किया। पूछताछ करने के बाद दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फायरिंग करने का अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज है। कालोनी में फायरिंग करने से लोगों में दहशत थी।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत वाटर वर्कर्स कालोनी टिबड़ी निवासी सजीत कुमार के घर के बाहर 19 अगस्त को किसी ने देर रात फायरिंग की थी। फायरिंग होने से कालोनी में दहशत व्याप्त थी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया था। फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दी रही थी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुरेश्वरी देवी मन्दिर तिराहे से कुछ दूरी में बीएचईएल के पास से दो संदिग्धों को घेर कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर एक पास तमंचा जिंदा कारतूस व दूसरे पास चाकू बरामद हुआ। कोतवाली लाकर पूूछताछ करने पर आरोपितों ने 19 अगस्त को वाटर वर्कर्स कालोनी में अपने साथी के साथ शराब के नशे में एक व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग किया था। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मनीष ङ्क्षसह पुत्र नरेश सिंह निवासी यादव मिलन ब्रहमपुरी रानीपुर हरिद्वार व राजू जोशी पुत्र मामचन्द्र निवासी वाटर वर्कर्स कालोनी रानीपुर बताया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।