हरिद्वार।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्तमान कार्यकाल के तीन वर्ष रविवार 23 मार्च को पूरा हो रहे हैं। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में 2२ मार्च से 3 मार्च तक जन कल्याण के विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में भाजपा पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करेगी। यह जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में दायित्वधारी डा. देवेंद्र भसीन ने शनिवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल व उनके नेतृत्व में भाजपा सरकार के ऐतिहासिक तीन वर्ष 23 मार्च को पूरा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व आशीर्वाद के साथ हुए कार्यों के कारण ये तीन वर्ष ऐतिहासिक महत्व के हैं और गौरवपूर्ण है। डा. भसीन ने बताया कि इन तीन वर्षोंं को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार सेवा थीम पर एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिसमें भाजपा अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने के साथ सरकार की उपलब्धियों को जन—जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम 2२ मार्च से प्रारंभ हो रहे हैं और 31 मार्च तक चलेंगे। 2२ मार्च को मुख्यमंत्री अल्मोडा में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 23 मार्च को सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन देहरादून में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। जिसे जनता ब्लाक स्तर व देहरादून, हरिद्वार व उधमसिंह नगर में विधानसभा स्तर पर लाईव देख व सुन सकेगी। इस अवसर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा और स्वास्थ्य शिविर व बहुउद्देश्यीय शिविर भी लगाए जाएंगे। डा. भसीन ने बताया कि बताया कि इसके पश्चात 31 मार्च तक प्रदेश के ब्लाक/विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सेवा शिविर आयोजित होंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णयों वाला है। एेसे निर्णयों में एक तरफ समान नागरिक संहिता और सशक्त भू—कानून हैं तो दूसरी आेर नकल विरोधी, दंगा विरोधी , महिला आरक्षण, राज्य आंदोलनकारी आरक्षण आदि शामिल हैं। इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार हुए हैं और अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीन वर्ष में मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के रोजगार पर विशेष बल दिया गया और इसी का परिणाम है कि 24,000 रिक्त सरकारी पदों में से 19,000 पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी है जबकी पहले नियुक्तियां या तो दी नहीं जाती थी और जिन कुछ पदों पर नियुक्तियां भी होती थी उन्हें लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आते थे।
डा. भसीन ने कहा राज्य के विकास में कनेक्टिविटी की विशेष भूमिका रही है। इसलिए राज्य में सड़क रेल हवाई मार्गों के विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड के गढ़वाल व कुमांऊ से कई नई ट्रेन शुरू की गई है। इनमें मानस खण्ड एक्सप्रेस वन्दे भारत, पर्यटन ट्रेन सिद्धबली एक्प्रेस, पूर्णागिरी एक्प्रेस आदि शामिल है। इसी प्रकार पिथौरागढ$ के लिए नई हैली सेवा प्रारम्भ हुई है। साथ ही हल्द्वानी मुनस्यारी आदि कैलाश व आेम पर्वत के लिए नई हवाई सेवा प्रारम्भ हुई है। ऑल वेदर रोड और भारत माला योजना के अंतर्गत सड़कों का विस्तार हो रहा है जिसका लाभ सीमांत जिलों को भी मिल रहा है। श्री केदारनाथ व श्री हेमकुण्ड साहिब रोपवे का निर्माण प्रगति पर है। इनके अतरिक्त बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में जनहित के कार्य चल रहे है। इनमें गरीब परिवारों को 03 सिलेंडर मुफ्त देना, किसान निधि, गेहुं खरीद पर 2 प्रतिशत का बोनस आदि शामिल है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा उपस्थित रहे।