लक्सर।
गोपाल सिंह चौहान की जगह सौरभ असवाल लक्सर के नए एसडीएम नियुक्त किए गए हैं। प्रशासन द्वारा इसका तैनाती आदेश जारी किया गया है।
लक्सर तहसील में नए एसडीएम की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जारी तैनाती आदेश के मुताबिक गोपाल सिंह चौहान की जगह सौरभ असवाल को लक्सर तहसील का नया एसडीएम बनाया गया है। उत्तराखंड शासन में कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में हरिद्वार के जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा उक्त तैनाती आदेश जारी कर दिया गया है। नई तैनाती से पूर्व गोपाल सिंह चौहान लक्सर एसडीएम का दायित्व संभाल रहे। गोपाल सिंह चौहान को उत्तरकाशी में बतौर डिप्टी कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है। वंही प्रशासनिक सूत्रों से शुक्रवार को उक्त तैनाती आदेश की पुष्टि की गई है।