लक्सर।
तीन बच्चों की मां ने पति व बच्चों को छोड$कर शादीशुदा प्रेमी के साथ लक्सर में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी करने का पता चलने के बाद महिला का पति छोटे-छोटे तीनों बच्चों को लेकर अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर की ठोकरे खा रहा है, किंतु अभी तक उसकी पत्नी उसे नही मिल सकी है। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर पत्नी को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
बादशाहपुर गांव निवासी संजय कुमार ने थाना पथरी पुलिस से शिकायत कर बताया है कि वह एक गरीब मजदूर आदमी है। उसकी शादी करीब दस साल पहले सलेमपुर गांव निवासी एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी ने तीन बच्चों को जन्म दिया। इनमे छोटा पुत्र तीन साल का है। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर से कई बार भाग चुकी है। इसकी बाबत उसने एक बार बहादराबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। उसकी पत्नी उसे व तीनों बच्चों को छोड$कर एक बार फिर दोबारा घर से भाग गई है। जिसकी बाबत उसने फेरुपुर पुलिस चौकी पर तहरीर दे रखी है।
पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने भोगपुर गांव निवासी एक व्यक्ति से विगत 14 मई को फर्जी विवाह दर्शाकर पूर्व शादी को छुपाते हुए लक्सर रजिस्ट्रार कार्यालय में कोर्ट मैरिज कर ली है। उसने फर्जी कूटरचित दस्तावेज बनाकर शादी कर यह एक अपराध किया है। उसने उक्त पूरे मामले से उपनिबंधक तहसील लक्सर को भी एक प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया है। पीड़ित पति शुक्रवार को तीनों छोटे बच्चों को लेकर कचहरी में जगह-जगह भटकता रहा।
वही दूसरी आेर जनपद मुजफ्फरनगर के हरिनगर गांव निवासी एक महिला ने लक्सर उपनिबंधक कार्यालय में शिकायत कर बताया है कि उसकी शादी 3 जून 2018 को भोगपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी। इस शादी के बाद उसके पति से उसके पास एक चार साल की लड़की है। उसके पति ने उसे दहेज के लिए प्रताडित करके घर से निकाल रखा है। उसने बताया कि उक्त मामले में मुजफ्फरनगर में उसके पति के खिलाफ सिविल कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी विचाराधीन है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने झूठे तथ्य पेश कर फर्जी कूट रचित दस्तावेज बनाकर सलेमपुर गांव निवासी एक शादीशुदा महिला से शादी कर ली है।