हरिद्वार।
सिडकुल के लेबर चौक के पास एक व्यक्ति का शव पेड पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंच सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्यता मामले में मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।
रविवार की सुबह सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के लेबर चौक के पास एक पेड पर किसी व्यक्ति का शव फांसी से लटका हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव को निचे उतारा। पुलिस टीम द्वारा शव के शिनाख्त के प्रयास किए गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।