लालढांग।
लालढांग क्षेत्र के खनन से जुड$े खनन कारोबारी को वन विकास निगम द्वारा क्षेत्र में रवसान नदी कोटा वाली नदी में कराए जाने वाले खनन चुगान का बेसब्री से इंतजार था। हरिद्वार जनपद के लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी स्थित कटेबड$ गेट का सोमवार को उपवन संरक्षक वन प्रभाग हरिद्वार स्वपनिल अनिरुद्ध ने गेट पर विधि विधान पूर्वक हवन पूजन के साथ रवासन नदी स्थित कटेबड$ निकासी गेट का फीता काट कर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। हरिद्वार वन विकास निगम द्वारा खनन चुगान कार्य का औपचारिक रूप से प्रारंभ कर दिया गया। उप संरक्षक ने कहा कि खनन चुगान शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और राज्य सरकार को राजस्व का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा विंग मशीन द्वारा खनन सामग्री की कांटे पर तुलाई कराई जाएगी। खनन चोरी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम के साथ—साथ सुरक्षा बल और एसओजी को तैनात किया गया है। खनन व्यवसायियों खनन कार्य में लगे मजदूरों वाहनों स्वामियों और ग्रामीणों ने खनन कार्य शुरू होने पर खुशी जताई है।
लालढांग क्षेत्र के कटेवडा गेट के निकासी के शुभारंभ पर मुख्य रूप से वन विकास निगम के डीएलएम रोहित श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी महेश शर्मा, वन दरोगा गौतम राठौर, धर्मपाल सिंह रावत, सुरभान सिंह नेगी, वन आरक्षी अमित सैनी, सुनील कुमार, रमेश कुमार सहित वन विभाग व वन विकास निगम के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही खनन कारोबार से जुड़े खनन कारोबारी मौजूद रहे।




















































