-मुकदमे में दूसरे आरोपी की संपत्ति कुर्क
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नकली नोट चलाने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी जेल से जमानत पर छूट कर लंबे समय से कोर्ट से गैरहाजिर कर रहा था। मुकदमे में शामिल दूसरे आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से कुर्की के आदेश मिलने पर पुलिस ने बिहार में दबिश देकर फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी के घर का सामान कुर्क कर लिया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2021में नकली करेंसी चलाने के मामले में मन्तोष राउत पुत्र लाल चंद्र राउत निवासी लगड$ी बस्ती थाना मैनाटाइ जिला बैतिया चंम्पारण बिहार को पकड कर जेल भेजा था। मुकदमे में नामजद इसका साथी जितेन्द्र पुत्र भिकारी मुखिया निवासी ग्राम नरवलिया थाना मझौलिया जिला बैतिया चंम्पारण बिहार फरार चल रहा था। दोनों आरोपितों के फरार होने पर कोर्ट से फरार चल एक आरोपी का वारंट मिलने व दूसरे के घर कुर्की के आदेश मिलने पर टीम ने बिहार चम्पारण में दबिश देकर वारंटी मंन्तोष राउत को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे आरोपी जितेन्द्र के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गयी।




















































