Uncategorized

प्लाट की झाड़ियों में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

हरिद्वार।
संत बाहुल्य क्षेत्र में खाली प्लाट में झाड़ियों के अंदर व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे पर लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। आसपास के लोगों ने मृतक की पहचान फक्कड के रूप में की है।
कोतवाली नगर अंतर्गत भूपतवाला स्थित भारतमाता पुरम में खाली प्लाट के अंदर लगी झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों से शव को निकाल कर मृतक की तलाशी ली। उसके पास से कुछ एेसा सामान नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो पाती। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक क्षेत्र में घूम फिर कर राहगीरों से भीख मांग कर गुजारा करता था और शराब पीने का आदी था। सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष है । प्लाट के पास बने आश्रम में रहने वाले लोगों को कुछ दिनों से बदबू आ रही थी। जब आसपास देखा तो खाली प्लाट पर व्यक्ति का शव मिला। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया है। प्लाट के बीच झाड़ियों में शव मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *