Uncategorized

बैशाखी स्नान मेला पर प्रशासन ने कमर कसी

-मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 13 जोन व 39 सेक्टर में बांटा

हरिद्वार।
बैशाखी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, तेरह जोन व उन्नतालीस सेक्टर में बांटा गया। मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। स्नान पर्व में लाखों श्रद्धालुआें के आने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मेला में तैनात फोर्स को ब्रीफिंग किया। तीर्थनगरी में आने वाले श्रद्धालुआें से मधुर व्यवहार करें। तीर्थयात्री को गंगा घाट पर जाने के लिए कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। भीड़ में वृद्ध श्रद्धालुआें की गंगा घाट में पहुंचने पर दिक्क्त न हों।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बैशाखी स्नान मेला पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मेले में तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल आडि$टोरियम में ब्रीफिंग किया। जनपद में लोकसभा की चुनावी तैयारियां प्रचलित है जिसमें हमें काफी चुनौतियों का सामना करते हुए उक्त पर्व को सम्पन्न कराना है साथ ही वीकेंड होने के कारण स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचेगे। ड्यूटी में तैनात जवान अपनीअपनी जिम्मेदारियों पर कार्य योजना बनाते हुए अपने अपने सॢकल में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी है। आपस में समन्वय बनाते हुए  स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में पूर्व की भांति अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए निॢवघ्न सम्पन्न कराना है।
एसएसपी ने कहा कि मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान सभी को स्पष्ट रूप से मालूम होना चाहिये। जिससे की रुट डायवर्जन में कोई दिक्क त न आये। मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक मोबाईल वाहन निरन्तर अपने—अपने क्षेत्र मे भ्रमण करते रहेें। श्रद्धालुआें के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन रखें। मन्सा देवी व चण्ड$ी देवी में अधिक भीड का दबाव रहता है तो श्रद्धालुगणों को लाईन वार से लगाया जाये जिससे की किसी प्रकार की भगदड न हो पाये। प्रभारी सीसीटीवी निरन्तर मनिटिङ्क्षरग करेंगे किस क्षेत्र में अधिक भीड$ का दबाव बन रहा है उस क्षेत्र के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करवायेंगे। प्रभारी कन्ट्रोल रूम बार्ड$र के जनपदों से आज रात से प्रति घण्टा भीड$ का आंकलन लेते हुए मेला कन्ट्रोल को सुचित करना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि समय रहते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पाॄकग एवं स्नान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स नियुक्त किया जा सके। बैशाखी स्नान पर्व की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक 5, पुलिस उपाधीक्षक 13, निरीक्षक  थानाध्यक्ष 2, सब—इंस्पेक्टर अपर उपनिरीक्षक 67, महिला उपनिरीक्षक 17, मुख्य आरक्षी 346, महिला मुख्य आरक्षी  आरक्षी 7४। यातायात व्यवस्था के लिए निरीक्षक यातायात 3, उपनिरीक्षक  अपर उपनिरीक्षक यातायात 7, मुख्य आरक्षी   आरक्षी यातायात 38, अभिसूचना ईकाई 17, बीडीएस टीम व डाग स्कावड-2 टीम, घुडसवार पुलिस—2 टीम, जल पुलिस 15 कर्मचारी मय बोट, पीएसी 2 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी पर रहेगी। यातायात प्लान व निर्धारित पार्किंग का उपयोग किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *