हरिद्वार।
कांग्रेसियों की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी के कनखल स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें वर्तमान नगर निकाय के चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि जब घर-घर जाकर शासन / प्रशासन ने वोटर लिस्ट तैयार कर दी है जिसमें एक सप्ताह का समय दिया गया है कि जो रह गया है जो वाटर छूट गया है वह अपना नाम दर्ज करा ले। परंतु इसका फायदा सत्तारूढ$ पार्टी के एक नेता द्वारा गलत तरीके से उठाया जा रहा है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सत्तारूढ$ पार्टी के बड़े नेता द्वारा बीएलओ को अपने कार्यालय में बैठकर फर्जी तरीके से वोट बनवाए जा रहे हैं। जो की बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा।
हमारे द्वारा जिलाधिकारी से मांग की गई कि बीएलओ द्वारा इस दौरान जो भी वोट बनाए गए हैं, उनकी शत प्रतिशत जांच हो ताकि यह फर्जीवाड़ा सामने आ सके। बीएलआओ को एक सबक भी मिलेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमें इस बाबत धरना देना पड$ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन / प्रशासन की होगी। इसमें यह भी कहना है कि जो वाटर गलत तरीके से काटे गए हैं अथवा छूट गए हैं, उनका समय एक सप्ताह का और दिया जाए। उनकी भी पूर्णतया जांच हो तभी वोटर लिस्ट बने।
बैठक में प्रदेश महासचिव डा. संजय पालीवाल,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल,पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रविश भटीजा,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कनखल शुभम अग्रवाल,पूर्व कोषाध्यक्ष रचित अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया,जितेंद्र सिंह,हरिद्वार लाल,बृजमोहन बर्थवाल आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।