उत्तराखंड हरिद्वार हरिद्वार

कोलोनाईजर काट रहे अवैध कालोनियां, ह्विप्रा के पास नही हैं कागजात

हरिद्वार।
आरटीआई कार्यकर्ता अतुल चौहान ने हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सचिव को शिकायती पत्र प्रेषित कर ग्राम नूरपुर पंजन्हेडी के कई खसरो में कोलोनाइजर द्वारा कृषि भूमियों पर काटी गई अवैध कालोनियों के ऊ पर कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने पत्र में बताया कि प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा कृषि भूमियों पर कोलोनाइजर के द्वारा काटी गई अवैध कालोनियो पर कार्रवाई न करके आम जनता व सीधे—साधे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उस कोलोनाइजर के हौसले कितने बुलंद है यह देखकर पता चलता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई करने से हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण अपना मुख फेर रहा है क्योंकि उसकी पकड$ ऊ पर तक है। उस पर कार्रवाई न करके आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। जबकि कोलोनाईजर द्वारा प्राधिकरण के सभी नियमो को ताक पर रखकर लगातार कालोनियां काटी जा रही है।
शिकायती पत्र में बताया कि जब भी अधिकारियों से कोलोनाइजर पर कार्रवाई क्यों नहीं करने का सवाल किया जाता है तो उनका जवाब होता है कि वह कागजात में कही नही है। शिकायतकर्ता ने का कहना है कुछ लोग तो कागज में भी मौजूद है जिसके खतौनी में नाम दर्ज है और जिसके नहीं है उसके लिए आपका विभाग एसआईटी या सीबीसीआईडी जांच आदि करा कर दोषी कोलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि इनके द्वारा किसानो से औने—पौने दाम में कच्चे कागज पर लिखकर कालोनी काटी गई और बहुत बड़ा  मुनाफा लेकर आम लोगों को आगे प्लाट व मकान बेचे जा रहे है। जो किसान थोडे बुद्धिमान है तो उनके द्वारा बीघो में रजिस्ट्रियां की गई है और फिर इस कोलोनाइजर के द्वारा वह प्लाट व मकान में टुकडे करके बेच दी गई है जिसका प्रमाण खतौनी में दर्ज है। शिकायतकर्ता अतुल चौहान ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में भी प्राधिकरण को सूचित किया गया है। बावजूद इसके आज तक कोई कार्रवाई प्राधिकरण द्वारा कोलोनाईजर पर नही की गई है। शिकायतकर्ता अतुल चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्राधिकरण द्वारा कोई कार्रवाई उक्त कोलोनाईजर पर नही की जाती है तो जनहित में कोर्ट जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *