हरिद्वार।
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा द्वारा पांच स्थानों पर आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम जिनमें वासुदेव आश्रम भूपतवाला, स्वयंवर पैलेस निकट बुड्ढी माता मंदिर कनखल,अनुराग पैलेस ज्वालापुर,गीत गोविंद बैंकट हॉल ज्वालापुर और भारत सेवा आश्रम संघ देवपुरा पर संपन्न हुई। कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में उमडा हरिद्वार की बहनों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक राखी बांधी और तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी कार्यक्रमों में स्कूली छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर बहनों को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिद्वार नगर से लगातार पांचवीं बार विधायक मदन कौशिक ने कहा की बहनों का यह रक्षा सूत्र वर्ष भर हम भाइयों की सुरक्षा कवच बनकर रक्षा करता है। यह त्यौहार आदिकाल से चला आ रहा है। उसे दौर में जब शासक युद्ध के लिए अपने महलों से निकलते थे तो अपने घर की बहनों और माताआें का तिलक लगाकर आशीर्वाद लेते थे और निश्चित ही उन्हें विजय श्री मिलती थी ठीक उसी प्रकार आज के दौर में भी यह परंपरा कायम है।