देश राजनीति

कंगना रनौत और अरुण गोविल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार 111 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

दिल्ली।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों को टिकट मिली है. पीलीभीत से बीजेपी नेता वरुण गांधी को पार्टी ने इस बार ड्रॉप किया है। वहीं, पार्टी ने इस बार कंगना रनौत और अरुण गोविल जैसे चौंकाने वाले नाम भी बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। टीवी के सुपरहिट श्रीराम अरुण गोविल भी चुनावी रण में उतरेंगे। वही बॉलीवुड हीरोइन कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से लोकसभा उम्मीदवार चुना गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से उतारा है। वहीं इस लिस्ट में जिस बड़े उम्मीदवार का पत्ता कटा है, वह वरुण गांधी हैं, जिन्हें इस बार पीलीभीत से पार्टी ने ड्रॉप कर दिया है। वही भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी (SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *