- Homepage
- Uncategorized
- बस से टककराया बाइक सवार, हालत गंभीर
बस से टककराया बाइक सवार, हालत गंभीर
लालढांग।
गैंडीखाता बस अड्डे पर प्राईवेट बस से बाईक सवार टकराया। जिसमे बाइक सवार गौरव कुमार आयु 30 पुत्र रामगोपाल निवासी किशनपुर आंवला, जिला बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल् पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार हाइवे को पार कर रहा था कि तभी सामने से आ रही निजी बस से आमने सामने की टककर हो गई। जिसमे बाइक सवार युवक को गंभीर चोट आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक सवार को जिला अस्पताल भेजा गया है युवक की हालत गंभीर है।



















































