हरिद्वार।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने दो माह के बकाया वेतन न मिलने खफा होकर 9 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन का एेलान कर दिया है। शनिवार को ऋषिकुल आयुर्वेद कलेज एवं चिकित्सालय परिसर में समीर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों ने यह निर्णय लिया। साथ ही जून और जुलाई के बकाया वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया। बैठक में छत्रपाल सिंह, मोहित मनोचा, जयनारायण, अनिल सिंह नेगी, मनोज पोखरियाल, अनिल कुमार, कांता देवी, आंनदी शर्मा, शकुंतला वर्मा, कला नैनवाल, दिलबर सिंह सतकारी, अमित लाम्बा, कश्मीरी लाल, प्रवीण कुमार, ब्रिजेश देवी, बाला देवी, संध्या रतूड$ी, शिखा नेगी, विनोद कुमार, प्रबल सिंह, ज्योति नेगी, बीना मठपाल, आशुतोष गैरोला, रमेश चंद्र पंत, प्रबल सिंह, विमला एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।