हरिद्वार।
सोमवती स्नान के लिए देश भर से आए लाखों श्रद्धालु स्नान के पश्चात गंगा घाटों पर पालिथीन, पुराने कपड$े, प्लास्टिक क्राकरी, आदि के रूप में भारी मात्रा में गंदगी छोड$ गए। स्नानार्थियों द्वारा छोड$े गए टनों कचरे को साफ करने में नगर निगम कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड$ रही है। गंगा स्नान व अन्य धार्मिक कार्यो के लिए हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुआें द्वारा पालिथीन का इस्तेमाल किया जाना बड$ी समस्या बनता जा रहा है। भाजपा नेता एवं समाजवेसी डा. विशाल गर्ग ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम को अपने सफ ाई कर्मचारियों को हरकी पैडी सहित अन्य घाटो पर मेले के दौरान तैनात करना चाहिए, जिससे घाटो पर कचरा एकत्र ही न हो। कहा कि जब कचरा गिरते ही सफ ाई की जाएगी तो कचरा फैलाने वालो को भी शर्म आएगी और कर्मचारियो द्वारा उन्हें यह भी बताया जाऐंं की कचरा निश्चित स्थान पर ही डाले। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा प्लेटफ ार्म पर कचरा डाला जाता है तो तुरंत की सफ ाई कर्मचारी वहां पहुंचकर कचरा साफ करते है और उन्हें कचरा पेटी भी दिखा देते है। जिससे अधिकतर यात्री प्लेटफ ार्म गंदा नही करते और वह कचरे को निश्चित स्थान पर ही डालते है। यही प्रक्रिया यदि गंगा घाटो पर अपनाई जाए तो निश्चित रूप से गंगा घाटो को स्वच्छ रखा जा सकता है। अधिकतर देख जाता है कि श्रद्धालु गंगा घाटों पर बैठने व भोजन आदि के लिए प्लास्टिक की चटाई व क्राकरी का इस्तेमाल करने के बाद घाटों पर ही छोड$कर चले जाते हैं। जब उन्हें टोका जाएगा तो वह अपना कचरा साथ लेकर जाएगे। कहा कि इसके लिए नगर निगम प्रशासन को सख्त रूख अपनाना पडेगा तभी हमारे गंगा घाट स्वच्छ होगे। कहा कि स्थानीय व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करना चाहिए। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिंदु है। इसलिए गंगा घाटों को गंदगी साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेदारी है।