हरिद्वार।
सिडकुल थाना पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से सूचना मिली कि क्षेत्र में स्मैक की तस्करी की जा रही है। सूचना पर संयुक्त टीम का गठन कर क्षेत्र में घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपितों के कब्जे से करीब चौदह ग्राम स्मैक मिली। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपए है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंशुल पुत्र जसवीर निवासी गांव बडझेड$ी शामली उत्तर प्रदेश (हाल किराएदार ब्रह्मपुरी सिडकुल)
व राहुल पुत्र कैलाश निवासी शंकर मार्केट लोहे की टंकी के पास कोटद्वार पौड$ी गढ$वाल (हाल निवासी टीन मार्केट रावली महदूद सिडकुल) बताया। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया।













































