– मुरादाबाद से गंगा स्नान करने आए थे परिजन
हरिद्वार।
तीर्थनगरी में गंगा स्नान करने आए परिवार की मानसिक रुप से कमजोर किशोरी परिजनों से बिछड़ गयी। बेटी के बिछड़ जाने पर परिजन परेशान होकर भटक रहे थे। इसी बीच पुलिस को किशोरी लावारिस अवस्था में घूमते मिली। किशोरी को थाने में लाकर काफी मशक्कत के बाद परिजनों से मिलाने में सफलता मिल गयी। लापता हो गई बेटी के मिल जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
कनखल थाना क्षेत्र के लोधामंडी में एक मानसिक रुप से कमजोर किशोरी भटक रही थी। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी से जानकारी लेनी चाही पर वह मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण सही जानकारी नहीं दे पा रही थी। पुलिस कर्मी किशोरी को थाने लाए और महिला सिपाही की देखरेख में कार्र्यालय में बैठा कर परिजनों के बारे में जुटाने का प्रयास किया। पुलिस कंट्रोल रूम से भी किशोरी के थाने में लाने की सूचना प्रसारित की गई। किशोरी के पिता ने खोया—पाया केंद्र में बेटी के लापता होने की जानकारी दी हुई। पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने पर खोया—पाया केन्द्र के किशोरी के पिता से संपर्क कर कनखल थाने में किशोरी के मिलने की जानकारी दी।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला परिवार गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया। रोड़ी बेलवाला हाथी पुल के पास से उसकी बेटी बिछड़ गयी थी। मानसिक रुप से कमजोर होने की वजह से वह रास्ता भटक कर कनखल में पहुंच गयी। परिजन थाने से बेटी को अपने साथ ले गए। बेटी के लापता होने पर परिजनों के मन में कई तरह की आशंकाआें को जन्म दे दिया था। पुलिस की कार्यशैली से परिजन थाने से बेहद खुश होकर बेटी के साथ घर लौट गए।