लक्सर।
नगर में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों के बैठने के लिए बेंचो के निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा चेयरमैन की मिलीभगत से नगर के मुख्य बाजार के शमशान घाट की पुरानी बेंचो का सुढ$ीकरण कर पैसा ठिकाने लगाने का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें से करीब नो लाख रुपये में से छह लाख का भुगतान ठेकेदार द्वारा निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार लक्सर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में नागरिकों के बैठने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैंचो के निर्माण कार्य के लिए करीब नो लाख रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद ठेकेदार ने चेयरमैन की मिलीभगत से उक्त बेंच निर्माण कार्य को नगर में विभिन्न स्थानों पर न करा कर नगर के मुख्य बाजार व शमशान घाट की पुरानी बैंचो का सदृुढ$ीकरण कराकर उक्त पैसे का बंदरबांट कर लिया है। नगरपालिका के सभासद विकास खटाना ने बताया कि बोर्ड द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर बड$ी बेंचो के निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया था। जबकि चेयरमैन के चहेते ठेकेदार ने श्मशान घाट में खड$े पेड$ों के चारों तरफ छोटे-छोटे घेरे बनाकर बैंचो का निर्माण कार्य दर्शाकर करीब नो लाख रुपये में से छह लाख रुपए का भुगतान निकाल लिया है। जबकि कुछ समय बाद पेड$ो की मोटाई बढ$ने पर उनके चारों तरफ बनाई गई दीवारे स्वयं ही टूट जाएंगी। तथा यह सरकारी पैसा व्यर्थ जाएगा। इससे साफ जाहिर होता है कि चेयरमैन द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से सरकारी पैसे को किस प्रकार ठिकाने लगाया जा रहा है।