लक्सर।
शादी के दो महीने बाद ही लक्सर बैंक में काम बताकर पत्नी—पति के साथ लक्सर आई विवाहिता ने पति को पासबुक लाने की बात कहकर घर भेज दिया और खुद अपने जीजा के छोटे भाई के साथ फरार हो गई। बाद में पति ने बैंक के कैमरे देखे तो इसका पता चला। पति ने घटना के संबंा में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गंगनौली गांव निवासी एक व्यक्ति ने विगत चार मार्च में अपनी दो बेटियों की शादी एक साथ की थी। दोनों की बारात लक्सर के अलग—अलग गांवों से आई थी। तब से दोनों बेटियां अपनी ससुराल में ही रह रही थी। शुक्रवार को छोटी बेटी अपना रिजल्ट देखने की बात कहकर पति के साथ लक्सर आई थी। रिजल्ट देखने के बाद वह बैंक में कोई काम होने की बात कहकर पति के साथ नगर के एक बैंक में गई थी। बैंक के बाहर उतरकर उसने पति को घर में रखी बैंक की पासबुक लाने की बात कहकर उसे गांव भेज दिया। बताया गया है कि कुछ देर बाद पति बैंक पर आया तो पत्नी वहां से लापता थी। पति ने उसके मोबाइल पर कल की, पर मोबाइल भी बंद मिला। इसके बाद पति ने बैंक अा कार्यों से कहकर सीसीटीवी कैमरे देखे। तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसकी पत्नी बड़ी बहन के देवर के साथ फरार हो गई है। बाद में पति ने अपने परिवार के लोगों व ससुरालियों को बताया तो उन्होने मिलकर उसकी काफी तलाश की, किंतु उनका कुछ पता नही लगा। इधर उधर तलाश करने के बाद बाद पति ने अपनी पत्नी अन्नु, साढू शुभम, उसकी पत्नी तन्नु और साढू के भाई छोटू निवासी कुआखेडा के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में उसने पत्नी पर ससुराल से 6१ हजार की नगदी व सोने के लाखों के जेवर ले जाने का भी आरोप लगाया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।















































