उत्तराखंड हरिद्वार

कैंसर सप्ताह के अंतर्गत कैंसर से सुरक्षा की जानकारी दी

हरिद्वार।

उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) के द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमोें की श्रृंखला में कैसंर जागरूकता एवं ऑनलाईन करियर काउंसलिंग के कार्यक्रम उपवा के अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन में आभा ददनपाल अध्यक्षा उपवा 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार द्वारा पीएसी, कैम्पस में आयोजित करवायी गयी। कैंसर सप्ताह के अन्तर्गत विश्व कैंसर जागरूकता के तहत ददनपाल आईपीएस सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के निर्देशन एवं सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में वरिष्ठ चिकित्किय निदेशक एवं वरिष्ठ फिजीसियन डॉ संजय शाह एवं कंसलटेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ विवेक अम्बष्ट स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबिल हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा द्वारा पीपीटी एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से कैसर रोग के संबन्ध में जानकारी प्रदान करते हुऐ कैसर का कारण, कैसर के प्रकार एवं कैसर से बचने के उपायों के संबन्ध में वाहिनी के अधिकारीयों/कर्मचारियों व वाहिनी परिवारों की महिलाओं को जागरूक किया गया। तदोपरान्त सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं डॉक्टरों द्वारा वाहिनी परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित डॉक्टरों को मानप्रणाम स्वरूप फूल गमले एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ गगन वार्ष्णेय अध्यक्ष आईएमएस गाजियाबाद द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में ऑनलाईन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ गगन वार्ष्णेय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को संघ लोक सेवा आयोग, बिजनेस मैनेजमेंट, एवं आईआईटी आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रूचि के अनुसार अपना भविष्य बनाने हेतु मार्गदर्शन किया गया। वाहिनी पुलिस माडर्न स्कूल में आयोजित इस ऑनलाईन कैरियर काउंसिलिंग में पुलिस माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित लगभग 115 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वाहिनी में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रमों में ददन पाल आईपीएस सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, सुरजीत सिंह पँवार उप सेनानायक, 

पूजा पँवार धर्मपत्नी सुरजीत सिंह पंवार, कमलेश पन्त सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, विक्रम सिंह भण्डारी, सू0 सैन्य सहायक, पीसी आरती कोहली, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्म0 के साथ-साथ वाहिनी फैमिली लाईन में निवासरत महिलाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *