लक्सर।
सुल्तानपुर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर चौकी पुलिस को विगत दिन सूचना मिली थी कि कस्बा सुल्तानपुर में एक युवक द्वारा अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। तो कस्बा सुलतानपुर निवासी मुकुल पुत्र स्व. रविंद्र निवासी सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष को घर के पंखे से लटका पाया। जिसको परिजनों की मदद से उतरवाकर अस्पताल ले गए। डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता था। मृतक के माता पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है। मृतक अपने ताऊ के साथ रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।