उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

लाखों की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो पेशेवर तस्कर गिरफ्तार

-सिडक़ुल के दवा चौक पर होनी थी नशे की बडी डील  
– सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ को मिली कामयाबी

हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस व एएनटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने नशे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई अभियान में स्मैक की तस्करी करते दो पेशेवर तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 101.39 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की क़ीमत करीब 30 लाख आंकी गई है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं एएनटीएफ की नशा तस्करों के खिलाफ एकाएक कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर जनपद भर में नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने व नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया हुआ है। साथ ही एएनटीेएफ को भी सक्रिय किया हुआ है। मंगलवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर व एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक, एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी व एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर द्वारा पुलिस के साथ मुखबिर की सूचना पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस टीम ने सिडकुल थाना क्षेत्र के दवा चौक से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को दोनों के कब्जे से 101.39 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र पालेराम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व शाहिद पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास सिडकुल बताया। एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की क़ीमत करीब 30 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ जनपद सहारनपुर में करीब एक दर्जन व आरोपी शाहिद के खिलाफ एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट में पूर्व में मुकदमे दर्ज है। दोनों को कोर्ट में पेश क़र जेल भेज दिया है। नशे के खिलाफ कार्रवाई अभियान जारी है। पुलिस टीम में एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह, एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी, एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर, चौकी प्रभारी जेल महिपाल सैनी, हेड का. मुकेश कुमार, हेड का. राजवर्धन, हेड का. सुनील, का. सत्येंद्र, का. कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिंह शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *