– संपूर्ण मेला क्षेत्र को 14 जोन 39 सेक्टरों में बांटा
-सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा मेला क्षेत्र
हरिद्वार।
साल के अंंितम स्नान पर्व सोमवती अमावस्या को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को चौदह जोन व उन्नतालीस सेक्टरों में बांटा गया। चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से ऋषिकुल आटोटोरियम में ब्रीफिंग किया।
एसएसपी ने कहा कि सोमवती स्नान पर्व का विशेष महत्व होने के साथ—साथ आगामी नववर्ष के उत्सव को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुआें का तीर्थनगरी मेंआने की संभावना है। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण बताते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के लिए बताया गया। स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड$ी नजर रखें। प्रत्येक जोनल अधिकारी अन्य अधिकारीगण के साथ मिलकर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाआें को दुरुस्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारी समय से ड्यूटियों को चेक कर लें। प्रत्येक जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड$ बढ$ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करेंगे। मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ$ें। महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। स्नान के दौरान प्रत्येक कर्मी को सही समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर आकर मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। मेला क्षेत्र से अतिक्रमण एवं भिखारियों को हटाया जाए। पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं लगनी चाहिए। भीड$ नियंत्रण के लिए घुड$सवार पुलिस की टीमें निरंतर काम करती रहेंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान तैयार है उसका पूर्ण रूप से पालन करवाया जाए। स्नान पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्येक जोनलव सेक्टर प्रभारी अपने—अपने जोन सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भली—भांति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे। हर की पैडी एवं अन्य घाटों पर पर्याप्त मात्रा में रस्सा एवं डिवाइडर रखे जाएं जिससे भीड$ बढ$ने पर उनका प्रयोग करते हुए भीड$ को नियंत्रित और डायवर्ट किया जा सके।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक 12, निरीक्षक व थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक 4३, महिला उपनिरीक्षक 1, मुख्य आरक्षी व आरक्षी 169, महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी 4१, निरीक्षक यातायात 1, उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक यातायात 8, मुख्य आरक्षी व आरक्षी यातायात 23, अभिसूचना इकाई कर्मी 8, बीडीएस 1 टीम, घुड$सवार पुलिस 1 टीम, जल पुलिस 15 कर्मचारीगण, पीएसी 2 कंपनी 1 प्लाटून हाफ सेक्शन में तैनात रहेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला समेत पुलिस एवं प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।