– गर्भवती होने पर धोखे से कराया गर्भपात
हरिद्वार।
शादी के दो साल भी पूरे होने से पहले ही विवाहिता के सपने तार-तार हो गए। दहेज लोभी पति व ससुराल वालों ने प्रताडि़त करते हुए गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करवा दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर व सास समेत दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। जांच करने के बाद दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रुबीना पुत्री स्व$ शमशाद निवासी मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर की शादी 14 नवंबर 2२1 को सोयब पुत्र सुल्तान अहमद निवासी बुड$ढी गांव देहरादून के साथ हुई थी। दहेज में परिजनों ने सभी सामान और गहने दिए थे। गाड$ी के लिए अलग से पांच लाख रुपये दिए थे। शादी के बाद ही पति सोयब, ससुर सुल्तान, सास नफीसा, जेठ सूफियान, जेठानी हनीफा, देवर सोराब, ननंद गुलिस्ता, गुलरूबा व हीना, बहनोई नौशाद तंग करने लगे थे। फर्नीचर का शोरूम खोलने के लिए 25 लाख रुपये लेकर आने के लिए प्रताडि$त किया जाने लगा। शादी के बाद पता चला कि सोयब पहले भी शादी कर चुका है। पहली पत्नी को भी उसने चार माह बाद ही तलाक दे दिया था। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि शादी के छह माह बाद पंद्रह दिन की गर्भवती थी। इस बीच जब उसे बुखार आया तो पति ने उसे धोखे से गर्भपात की दवाई खिला दी। जिससे उसका गर्भपात हो गया। परेशान होकर वह मायके में रहने लगी। जुलाई माह में बुरी तरह उसकी पिटाई की। सोने की चेन, पायल, कुंडल छीनकर उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।