Uncategorized

एसडीएम ने कार्यभार संभालते ही किया बाढ ग्रस्त गांवो का दौरा

लक्सर।
लक्सर एसडीएम का पदभार संभालते ही गोपाल सिंह चौहान ने क्षेत्र की तमाम समस्याआें की जानकारी जुटाने के साथ ही आपदा के कारण शहरी व देहात क्षेत्र में उत्पन्न हुए हालात का जायजा लिया। विशेष रूप से फिलहाल उन्होने बाढ$ के कारण हुई फसल क्षति का निरीक्षण करने के लिए कई गांवों में दौरा किया।
लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की गिनती ऊ र्जावान व ईमानदार प्रशासनिक अधिकारियों में की जाती है। रुड$की व हरिद्वार में उनके पूर्व के तैनाती काल को बेदाग और एक तेज तर्रार अफसर के रूप में जाना जाता है। लंबे समय तक पर्वतीय पिथौरागढ में सराहनीय सेवाएं देने के बाद हाल ही में उनका तबादला हरिद्वार में हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा उन्हे लक्सर एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। चार्ज संभालने के साथ ही उन्होने अपने चिरपरिचित अंदाज में काम शुरू कर दिया है। रविवार शाम को उन्होने क्षेत्र के कलसिया, अकबरपुर ऊद, गंगनौली व ढाढ$ेकी, ढाणा गांवों में बाढ के कारण हुई फसल क्षति का निरीक्षण किया तथा किसानों से मिलकर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होने बताया कि फिलहाल वह क्षेत्र की तमाम समस्याआें की जानकारी जुटाने के साथ ही आपदा के कारण नगर व देहात क्षेत्र में उत्पन्न हुए हालात का जायजा ले रहे है। इस दौरान उनके साथ लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *