Uncategorized

बीएचईएल में हुई चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

– ज्वालापुर निवासी कबाड़ी सहित चार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी पुलिस
हरिद्वार।
बीएचईएल के भंडार गृह से एक करोड की चोरी के मामले में फरार चल रहे बिजनौर निवासी युवक को रानीपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी में शामिल ज्वालापुर निवासी कबाड़ी सहित चार आरोपियों को चोरी के माल व स्कार्पियो कार के साथ पूर्व में रानीपुर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। भेल कर्मियों को बीते वर्ष अगस्त में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी। जब कैमरा खंगालें गए तो रिसिप्ट अनुभाग के अंडर कवर एरिया में कुछ संदिग्ध नजर आए थे। जिसके बाद मामलें में मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस ने अब घटना में शामिल काफी समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सेंट्रल स्टोर) उमेश प्रसाद ने विगत वर्ष माह अगस्त में बीएचईएल के सेन्ट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा कुल 546 सफेद धातु की सिल्लियां कीमती करीब एक करोड रुपए चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में रानीपुर कोतवाली में शिकायत की थी। मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद टीम ने घटना में शामिल चार आरोपी सुशील पुत्र ईसम सिंह, मोहन पुत्र ब्रह्मनाथ, सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह व शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन को चोरी किए गए कुल 768 किलोग्राम धातुओं की सिल्लियों एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। चोरी में मोहित पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला पतियापाडा चांदपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश का भी शामिल होना प्रकाश में आया था। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। रानीपुर पुलिस ने एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में फरार आरोपी की धरपकड$ को लेकर अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत की अगुवाई वाली टीम ने उसे फाउण्ड्री गेट से धीरवाली की तरफ जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मोहित पुत्र हरपाल नि. मौहल्ला पतियापाडा चांदपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत, का. दीप गौड व का. विवेक गुसांई शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *