Uncategorized

श्री राम के किरदार से ही प्रभावित होकर सर्व समाज ने राम राज्य की कामना की थी : राव आफाक

बहादराबाद।
सुमन नगर टिहरी विस्थापित कालोनी में पिछले चौदह वर्ष से हो रही रामलीला में आज बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने फीता काटकर उदघाटन करते हुए कहा कि श्री राम का किरदार जिसमें आदर सेवा त्याग तपस्या समानता सद्भावना जुर्म और अत्याचार के विरुद्ध बहादुरी से लडना राक्षसो को समाप्त करना आदि गुणों से प्रभावित होकर ही सर्व समाज ने रामराज्य की कामना की थी। परंतु आज कुछ लोग श्री राम के नाम का जयकारा लगाकर जुल्म और अत्याचार कर नफरत फैला रहे है वो श्री राम के भक्त नहीं राक्षसो के भक्त है। राव आफाक अली ने कहा कि मेरा धर्म इस्लाम है और मैं श्री राम का वंशज हुं, हमारे डीएनए में राम है तो हमारे दीन में मौहम्मद है। दोनो ही सही रास्ते पर चलाने का काम करते है। क्योंकि ना तेरा है ना मेरा है ये हिंदुस्तान सबका है, ना समझो ये बात तो नुकसान सबका है, हजारों रास्ते खोजे गए उस तक पहुंचने के मगर पहुंचे हुए कहते है के भगवान सबका है। श्री राम लीला में आज श्री राम ने पवन पुत्र हनुमान को श्रीलंका में सीता मैया को खोजने भेजा और निशानी के तौर पर अपनी माला हनुमान को देकर कहा ये माला देख कर सीता आपको समझ जायेगी की मैंने आपको भेजा है। राव आफाक अली का स्वागत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  मस्तराम जोशी, उपाध्क्ष बीरबल लाल, महेश, सचिव दीपक स्वरूप, सह सचिव विनय जोशी, मदन लाल, कोषाध्यक्ष  विकास गोस्वामी, निर्देशक दिनेश लाल, मंच संचालक मनीष रावत, हसीन, समीर, तनवीर साहिल, निजाम, आदिल, मुन्ना, तमरेज आजम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *