बहादराबाद।
बाल एवं किशोर श्रम निरीक्षण अभियान के दौरान जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर स्वीट कार्नर व समीर आटो पार्ट्स बहादराबाद में दो बाल श्रमिक नियोजित पाये गये। जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। निरीक्षण के समय मीनाक्षी भट्ट श्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति से मोहम्मद नोमान साबिर, नीलम मेहता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से अपर उप निरीक्षक राजेश कुमारी, कांस्टेबल सुरजीत कौर एवं चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन से करनैल सिंह व चौकी बहादराबाद से पुलिस उपस्थित रही। बाल श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि बाल श्रम पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध पचास हजार की राशि का जुर्माना या दो साल तक की सजा का प्रावधान है। कल्याण समिति के द्वारा तत्काल दोनों बाल श्रमिक से काउंसलिंग की आवश्यक कार्यवाही की गई, काउंसलिंग के बाद दोनों बाल श्रमिक को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।