उत्तराखंड हरिद्वार

पहले खूब दारु पिलाई और नशे की हालत में पत्नी ओर प्रेमी ने गल दबाकर की हत्या

 पत्नी और आशिक ही निकले सुखपाल के कातिल
पथरी
 तीन दिन पहले ही 45 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश गांव के नजदीक बनी गोग माढी के पास बरामद हुई थी जिसकी पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा जो अमृतसर के किसी गुरुद्वारे में सेवक का काम करता था के रूप में हुई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी कैमरा और तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए इस हत्याकांड का 2 दिन में खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पत्नी रितु एवं उसके प्रेमी रितिक पुत्र सुदेश निवासी जीतपुर बीकमपुर को गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है  महिला के आरोपी के साथ शादी से पहले ही संबंध थे जिसमें सुखपाल उनके अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था और इन्होंने सुखपाल को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया लेकिन सारा प्लान पुलिस की तत्परता से की गई जांच के सामने धरा का धरा रह गया पुलिस पूछताछ में रितु ने बताया कि उसने सुखपाल को घर पर रिश्तेदार आने का बहाना बात कर घर पर बुलाया था जिसे रिसीव करने लक्सर स्टेशन पर उसकी कथित प्रेमी ही गया था विवेक ने पहले तो सुखपाल को विश्वास में लेकर खूब दारु पिलाई और नशे की हालत में सुखपाल का गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद वह मादी के पास फेंक कर फरार हो गया जब मामले की गहराई से जांच की तो पुलिस को उसकी पत्नी रितु पर शक हुआ और रितु को हिरासत मैं लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच बोल दिया पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा मामला ठंडा होने पर दोनों का आपस में शादी करने का इरादा था

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *