हरिद्वार।
सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात अपर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, आरक्षी नवनीत त्यागी, आरक्षी सिकंदर तथा ट्रैफिक डिजिटल वालंटियर राजकुमार वाधवा, एडवोकेट रीमा शाहीम द्वारा रानीपुर मोड चौक पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल एवं ट्रैफिक पंपलेट देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा यातायात पुलिस की और से गुघाल रोड$ ज्वालापुर स्थित क्रीसेंट पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात अपर उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को यातायात नियमों के बारे में गहनता से जानकारी। इसमें वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय मोबाइल फोन के उपयोग से जुड़े जोखिमों के बारे में भी जानकारी दी गयी और वाहन चलाते समय जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। सीपीयू विभाग के हेड कांस्टेबल गोपाल, एडवोकेट रीमा शाहीम, राजकुमार वाधवा, विद्यालय के प्रधानाचार्य एमआर अहमद व उप प्रधानाचार्य असलम खान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में यातायात से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर देने वाले छात्रों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने सड$क सुरक्षा में अपना योगदान देने हेतु शपथ भी ली। विद्यालय के निदेशक रिजवान अहमद ने यातायात पुलिस विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया।