हरिद्वार।
बुधवार को शाम आई बरसात ने जहां लोगों को 1 दिन के लंबे इंतजार के बाद राहत देने का कार्य किया है तो वहीं जगह-जगह जल भराव की समस्या भी पैदा हो गई। बताते चलें कि विगत 1 दिन से लोग भारी उमस से भरी गर्मी से जूझ रहे थे। यहां तक की पंखे कूलर व एसी तक भी लोगों को राहत नहीं दे पा रहे थे। बुधवार को शाम 4:0 बजे से बारिश की फुहारें पडनी शुरू हुई तो लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। कुछ ही देर में बारिश ने मूसलाधार रूप धारण कर लिया। करीब ढाई घंटे लगातार चली बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। जगह-जगह जल भराव हुआ तो कई जगह सड$कों पर इतना पानी आ गया कि लोगों का सड$क पार करना भी मुश्किल हो गया। खास तौर पर चंद्राचार्य चौक और भगत ङ्क्षसह चौक, आर्य नगर चौक पर जबरदस्त जल भराव होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गए। पुराना रानीपुर मोड$ रेलवे अंडरपास पर घंटो जाम लगा रहा। उत्तरी हरिद्वार में भी शिवालिक पर्वतमाला से लगे आवासीय इलाकों में पहाड$ों से भारी मात्रा में पानी आने से कई वाहन गलियों में ही बहकर आगे निकल गए, तो वहीं शमशान घाट के पास सूखी नदी के किनारे पर खड$ा एक कावडि$यों का ट्रक भी गंगा में बह गया। इसी तरह का जल भराव कनखल ज्वालापुर हरिद्वार सहित कई क्षेत्रों में देखने को मिला। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक कल यानी आज भी भारी बारिश की संभावना है।