-दो दिन पहले आश्रय में हुआ था दाखिल
हरिद्वार।
एंटी ह्यूमन ट्रिफिकिंग यूनिट में नेपाल से भाग कर आए किशोर को लावारिस अवस्था में घूमते हुए बरामद किया था। जिसे आश्रय ग्रह में रखा। किशोर आश्रय गृह से फरार हो गया। आश्रय गृह प्रबंधन की आेर से पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र में आश्रय गृह पर लावारिस बच्चों को रखा जाता है। परिजनों के मिलने पर उनके सुपुद्र कर देते हैं। कनखल स्थित आश्रय गृह में एंटी ह्यूमन ट्रिफिंकिग यूनिट ने लावारिस अवस्था में घूमते हुए नेपाल से भाग कर आए किशोर को बरामद किया था। पूछताछ में उसका नाम बजरंगी पुत्र राजू निवासी काठमांडू नेपाल बताया। यूनिट ने किशोर को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर 2 दिन पहले ही आश्रय गृह में दाखिल किया था। किशोर ने आश्रय गृह में कर्मचारियों को उल्टी आने का बहाना बनाकर उनके निगाह से बचकर फरार हो गया। कर्मचारियों ने काफी देर तलाश करने के बाद आश्रय गृह प्रबंधन की आेर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोर की तलाश में रेलवे स्टेशन बस अड्डे के अलावा उत्तरी हरिद्वार के आश्रमों में गंगा घाटों पर तलाश की जा रही है।