Uncategorized

इंडियन आयल कारपोरेशन ने की मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा शुरू

-इंडियन आयल द्वारा पूर्व में भी पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने हेतु इंडियन आयल के सीएसआर फंड के अंतर्गत आरोग्यम नाम से परियोजना चलाई गई है: राय

हरिद्वार।
इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग द्वारा अपने सीएसआर फंड के अंतर्गत एक मोबाइल हेल्थ यूनिट सेवा शुरू की है। स्वास्थ्य सेवा वाहन परियोजना का शुभारंभ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन के महाप्रबंधक मानव संसाधन एचएस राय, एनआरपीएल रुड़की के स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि इंडियन आयल द्वारा पूर्व में भी जनपद में स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण हेतु अक्सर सहयोग प्रदान किया जाता रहा है। अब कंपनी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा मोबाइल हेल्थ केयर द्वारा जनपद के दूरस्थ गांव में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाएगी। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा के साथ—साथ अन्य बीमारियों से संबंधित जागरूकता की भी जानकारी दी जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्सर क्षेत्र डा. अनिल वर्मा ने बताया कि अक्सर दुरस्थ गांव के शारीरिक अपंग व वृद्ध जनों को अपनी प्राथमिक चिकित्सा के लिए दूर सरकारी सेवाओं में आने में कठिनाइयों का सामना करना पडता है। अब इंडियन आयल की इस सेवा से उक्त ग्रामीणों को इन समस्याओं से निजात मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी यह मोबाइल हेल्थ सेवा लक्सर व लंढौरा क्षेत्र के 10 गांव हेतु चलाई जाएगी। इंडियन आयल कारपोरेशन पानीपत से आए एचएस राय ने बताया कि इंडियन आयल द्वारा पूर्व में भी पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने हेतु इंडियन आयल के सीएसआर फंड के अंतर्गत आरोग्यम नाम से परियोजना चलाई गई है जिसमें पूरे देश के अंदर विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाएं चलाई जा रही हैं व देश की स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में उत्तम कार्य किया जा रहा है। एनआरपीएल रुड़की के स्टेशन इंचार्ज कमलेश राय द्वारा बताया गया की चिन्हित 10 गांव में इंडियन आयल के सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा नि:शुल्क सभी प्राथमिक चिकित्सा परामर्श टेस्ट व दवा वितरण किया जाएगा। जिससे उक्त गांव के निवासियों को कहीं बाहर ना जा कर  उनके ग्राम के क्षेत्र में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर इंडियन आयल की सहयोगी संस्था रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने कहा कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड का पूर्व में भी संस्थान को टीबी परियोजना व अन्य स्वास्थ्य परियोजना में साथ मिलता रहेगा। वह आगे भी संस्थान सामाजिक स्वास्थ्य क्षेत्र में इंडियन आयल के सहयोग की कामना रखता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके सिंह व इंडियन आयल से आए अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनआरपीएल रुडकी से शुभम गुप्ता व नवनीत कुमार का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *