हरिद्वार।
भाजपा कार्यताओ पर आम मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदान करने और सत्ता का दुरुपयोग करने , समर्थको द्वारा भाजपा से इथर प्रत्याशी को समर्थन देने पर गाली गलौज करने, देख लेने जैसे आरोप लगाये गये। भाजपा कार्यकर्तों की एसी प्रतिक्रिया से गुस्साए आमजन का गुस्सा उस समय फूट पडा जब भाजपा से दो बार कैबिनेट मंत्री रहे नगर विधायक मदन कौशिक मतदान के दौरान पोलिंग बूथो का निरीक्षण कर रहे थे। हरिद्वार स्थित आनन्दमयी सेवा सदन इंटर कालेज में बूथ निरीक्षण के दौरान मौके पर वोट देने आई महिलाओ ने जब उनसे शिकायत करनी चाही तो कुछ समर्थको ने उसने वहां भी अभद्रता कर दी। जिसके बाद उपस्थित लोगो ने नगर विधायक केे विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। जिसका वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर भी वायरल किया गया।