लक्सर/ मोहित
खाद्य आवंटन से वंचित किसानों ने खाद की मांग को लेकर लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में जमकर हंगामा किया तथा समिति प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। सरकार द्वारा किसानों को अनेक लोक-लुभावने वादे चुनाव से पहले और चुनावी सीजन में लगातार किए जा रहे है, मगर पीडित किसान वर्ग का एक तबका इसके विपरीत मुसीबतों से भरा जीवन व्यतीत करने के लिए विवश है। जिसका एक उदाहरण सोमवार को लक्सर स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर के बाहर इक_ा हुए किसानों के रूप में देखने को मिला है। ग्रामीण क्षेत्र से आए आक्रोशित किसानों का आरोप है कि सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में प्रबंधन द्वारा कृषि खाद सामग्री आवंटन को लेकर कभी धांधली तो कभी अपनी मनमर्जी कर किसानों को खाद से वंचित रखा जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक खाद आवंटन को लेकर किसान वर्ग का लगातार उत्पीड$न किया जाता है। खाद आवंटन से वंचित रखे गए किसानों में इसे लेकर खासा आक्रोश पनप रहा है। आरोप है समिति प्रबंधन द्वारा मनमर्जी से अपने ही चहेतो को खाद वितरण किया जाता है। वहीं प्रबंधन के मुताबिक उनके पास खाद उपलब्ध नहीं है। उनके मुताबिक खाद वितरण खंड दो भागों में विभाजित किया गया है, उन्हे अन्य वितरण खंड की जानकारी नही है। मगर कुल मिलाकर लक्सर क्षेत्र के कृषि बाहुल्य क्षेत्र से जुड़े कई सौ किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड$ रहा है।