Uncategorized

कर्मचारियों को साइबर ठगी से बचने को किया जागरूक

हरिद्वार।
एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा ने प्रभारी साईबर सेल इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार व साइबर सेल टीम के साथ सिडकुल स्थित किर्बी कम्पनी के कर्मचारियों को साईबर फ्राड एवं अन्य कानून के संबंध में जागरुक किया गया।
एएसपी मेहरा ने कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय—समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप ईमेल वेबसाइट से सावधानी, अनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जब रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर लाइक करने के नाम पर मिलनी वाली जब, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम व टेलीग्राम ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हास्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर होने वाली ठगी एवं पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया एेप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया। एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने किर्बी कम्पनी सिडकुल के कर्मचारियों को हाल—फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रड के बड$े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीडित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में बताया। कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अज्ञात अकांउट के माध्यम से किए जाने वाले हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेड वितरित किए गए।
साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 अथवा एनसीआरपी  पर शिकायत दर्ज करने हेतु अवगत कराया गया। इस मौके पर व लगभग 100 कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के डीजीएम एचआर धीरेंद्र चौहान ने किर्बी के अनुरोध पर इस महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन पर जितेंद्र मेहरा और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया। इस दौरान राजेश कुमार, रजत कपूर, सुरेश अरोडा, लवी गुप्ता, विनीता पुण्डीर, सलभ गुप्ता, पदम, अभिनव पंवार, राहुल दत्त शर्मा, नूर मोहम्मद एवं अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *